बेंगलुरू : दोबारा फिट हुए हरफनमौला अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिये भारतीय टीम में बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जगह ली है । भारतीय टीम प्रबंधन ने कुलदीप को टीम से रिलीज कर दिया है । अक्षर चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला भी नहीं खेल पाये थे । वह हाल ही में कोरोना पॉजिटिव भी पाये गए थे ।
Read more : ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सभी को 3 महीने का फ्री रिचार्ज दे रही सरकार! जानिए वायरल खबर की हकीकत
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ अक्षर पहली पसंद थे लेकिन वह पूरी तरह से फिट नहीं थे तो बैकअप के तौर पर कुलदीप को रखा गया था ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अब अक्षर फिट है तो कुलदीप को रिलीज कर दिया गया है ।’’ कुलदीप ने आखिरी बार टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था । भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट एक पारी और 222 रन से जीता था ।
बता दें कि अक्षर पटेल ने पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद स्ट्रेस रिएक्शन की वजह से वह मैदान से बाहर थे। साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उनको टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। अब अक्षर पूरी तरह से फिट हैं और बेंगलुरु टेस्ट में उनको जयंत यादव की जगह प्लेइंग-XI में खेलते भी देखा जा सकता है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.