Lightning Strikes in Stadium: चलते मैच के दौरान बदला मौसम का मिजाज, स्टेडियम में अचानक गिरी बिजली, एक खिलाड़ी की मौत, कई लोग घायल

चलते मैच के दौरान बदला मौसम का मिजाज, स्टेडियम में अचानक गिरी बिजली, Player dies due to sudden lightning in football stadium

  •  
  • Publish Date - November 6, 2024 / 08:39 AM IST,
    Updated On - November 6, 2024 / 08:39 AM IST

चिलका, पेरूः Lightning Strikes in Stadium खेल के मैदान में कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती है, जो हर किसी को झकझोर देती है। इसी बीच अब फुटबॉल स्टेडियम से एक बड़ी खबर सामने आई है। चलते मैच के दौरान मैदान पर आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई। जबकि रेफरी समेत कई खिलाड़ी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More : WhatsApp New Features : WhatsApp में ऐड होने जा रहा है ये धांसू फीचर्स, फर्जी पोस्ट की होगी पहचान, जानें कैसे 

Lightning Strikes in Stadium मिली जानकारी के अनुसार मामला पेरू के चिलका शहर का है। यहां दो घरेलू क्लब जुवेटड बेलाविस्टा (Juventud Bellavista) और फैमिलिया चोका (Familia Chocca) के बीच मैच चल रहा था। पहला हाफ तक जुवेंटड बेलाविस्टा ने मैच में 2-0 से बढ़त बना रखी थी। इसी दौरान मौसम ज्यादा खराब हो गया, तो रेफरी ने विसल बजाकर गेम रोक दिया। साथ ही खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने को कहा। इस दौरान खिलाड़ी जा ही रहे होते हैं कि अचानक बिजली गिर जाती है। यह बिजली 39 साल के प्लेयर जोस होगो डे ला क्रूज मेजा (Jose Hugo de la Cruz Mesa) पर गिरती है। जिनकी मौत हो गई है। बिजली गिरने से रेफरी समेत एक साथ 5 खिलाड़ी जमीन पर गिर पड़ते हैं। इस हादसे में 40 साल के गोलकीपर हुआन चोका गंभीर रूप से झुलस गए। उनके शरीर पर जलने के निशान भी हैं। बिजली गिरने के बाद जमीन पर गिरे प्लेयर्स में से 1-2 उठने की भी कोशिश करते हैं। इन सभी घायल खिलाड़ियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Read More : Today News and LIVE Update 6 November: राज्योत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, आज रायपुर में चुनावी सभा लेंगे सचिन पायलट

इंडोनेशिया से भी सामने आया था ऐसा मामला

बिजली गिरने से फुटबॉलर की मौत की यह घटना पहली नहीं है। इसी साल फरवरी में इंडोनेशिया के वेस्ट जावा के सिलिवांगी स्टेडियम में एक दोस्ताना फुटबॉल मैच हुआ था। तब अचानक बिजली गिरने से 35 साल के सेप्टन राहराजा की मौत हो गई थी। तब राहराजा जख्मी हुए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp