चिलका, पेरूः Lightning Strikes in Stadium खेल के मैदान में कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती है, जो हर किसी को झकझोर देती है। इसी बीच अब फुटबॉल स्टेडियम से एक बड़ी खबर सामने आई है। चलते मैच के दौरान मैदान पर आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई। जबकि रेफरी समेत कई खिलाड़ी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Lightning Strikes in Stadium मिली जानकारी के अनुसार मामला पेरू के चिलका शहर का है। यहां दो घरेलू क्लब जुवेटड बेलाविस्टा (Juventud Bellavista) और फैमिलिया चोका (Familia Chocca) के बीच मैच चल रहा था। पहला हाफ तक जुवेंटड बेलाविस्टा ने मैच में 2-0 से बढ़त बना रखी थी। इसी दौरान मौसम ज्यादा खराब हो गया, तो रेफरी ने विसल बजाकर गेम रोक दिया। साथ ही खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने को कहा। इस दौरान खिलाड़ी जा ही रहे होते हैं कि अचानक बिजली गिर जाती है। यह बिजली 39 साल के प्लेयर जोस होगो डे ला क्रूज मेजा (Jose Hugo de la Cruz Mesa) पर गिरती है। जिनकी मौत हो गई है। बिजली गिरने से रेफरी समेत एक साथ 5 खिलाड़ी जमीन पर गिर पड़ते हैं। इस हादसे में 40 साल के गोलकीपर हुआन चोका गंभीर रूप से झुलस गए। उनके शरीर पर जलने के निशान भी हैं। बिजली गिरने के बाद जमीन पर गिरे प्लेयर्स में से 1-2 उठने की भी कोशिश करते हैं। इन सभी घायल खिलाड़ियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बिजली गिरने से फुटबॉलर की मौत की यह घटना पहली नहीं है। इसी साल फरवरी में इंडोनेशिया के वेस्ट जावा के सिलिवांगी स्टेडियम में एक दोस्ताना फुटबॉल मैच हुआ था। तब अचानक बिजली गिरने से 35 साल के सेप्टन राहराजा की मौत हो गई थी। तब राहराजा जख्मी हुए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था।
आईपीएल की 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के…
10 hours agoआईपीएल की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब…
11 hours ago