कराची, 30 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने समानांतर संस्था खड़ी करने का प्रयास करने के लिए बुधवार को पांच पूर्व ओलंपियन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।
पीएचएफ अध्यक्ष तारिक बुगती ने कहा कि पूर्व ओलंपियन नासिर अली, खालिद बशीर, सलीम नजीम, अब्बास अली और हैदर अली पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है।
बुगती ने कहा, ‘‘पीएचएफ ने उन्हें समानांतर महासंघ चलाने का प्रयास करने, पीएचएफ के रिकॉर्ड चुराने और बिना स्वीकृति के पीएचएफ के खाते से कोष का इस्तेमाल करने का दोषी पाया है।’’
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द