पेरू ने उरूग्वे को एक गोल से हराकर जीत का स्वाद चखा

पेरू ने उरूग्वे को एक गोल से हराकर जीत का स्वाद चखा

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 04:05 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 04:05 PM IST

लीमा (पेरू), 12 अक्टूबर ( एपी ) पेरू ने उरूग्वे को 1 . 0 से हराकर विश्व कप फुटबॉल दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग दौर में पहली जीत दर्ज की ।

पेरू के लिये एकमात्र गोल मिगुल अराउजो ने 88वें मिनट में हेडर पर किया ।

क्वालीफाइंग दौर में आठ मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी पेरू की टीम ने 2017 के बाद पहली बार क्वालीफायर में उरूग्वे को हराया है ।

अब पेरू नीचे से एक स्थान ऊपर आ गया है जबकि चिली आखिरी स्थान पर है । उरूग्वे तीसरे स्थान पर है जबकि अर्जेंटीना शीर्ष पर और कोलंबिया दूसरे स्थान पर है । शीर्ष छह टीमें 2026 में उत्तरी अमेरिका और मैक्सिको में होने वाले विश्व कप में खेलेंगी ।

उरूग्वे का सामना अब मंगलवार को इक्वाडोर से होगा जबकि पेरू की टक्कर चौथे स्थान पर काबिज ब्राजील से होगी ।

एपी मोना पंत

पंत