कराची, 31 दिसंबर (एपी) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व टेस्ट गेंदबाज आकिब जावेद को सीमित ओवरों और टेस्ट टीम का अंतरिम मुख्य कोच होने के बावजूद राष्ट्रीय चयन समिति से नहीं हटाने का फैसला किया है ।
पीसीबी सूत्रों के अनुसार मुख्य कोच के रूप में आकिब का काम अस्थायी है लिहाजा वह चयन समिति में बने रहेंगे ।
एक आंतरिक सूत्र ने कहा कि एक चयनकर्ता के तौर पर आकिब का प्रभाव कम हुआ है , खासकर जबसे जैसन गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद उन्होंने टेस्ट टीम के मुख्य कोच का पद संभाला है । उसके बाद से बाकी चयनकर्ताओं की फैसले लेने में अधिक चली है ।
सूत्र ने कहा ,‘‘ पिछले कुछ समय से चयनकर्ता के तौर पर आकिब की भूमिका सीमित रही है । दूसरे चयनकर्ताओं अजहर अली, असद शफीक, अलीम दर, हसन चीमा का अधिक दबदबा रहा है ।’’
एपी मोना
मोना