PCB New Chief Selector: ये खिलाड़ी बना पाक टीम का चीफ सेलेक्टर.. इसी साल लिया था संन्यास, फिक्सिंग से लेकर बॉल टेम्परिंग के भी आरोप
पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद वहाब रियाज ने वीडियो के जरिये बड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि, 'मैं पीसीबी का शुक्रिया करता हूँ साथ ही चेयरमैन जाका अशरफ का भी जिन्होंने मुझे यह मौका दिया है।
PCB New Chief Selector
इस्लामाबाद: भारत में जारी 13वें विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद पहले ही चरण में बाहर हुए पाकिस्तानी टीम के भीतर बदलाव का क्रम जारी है। टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने क्रिकेट के तीनो हिब प्रारूपों से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद गेंदबाज शाहीन अफरीदी को सफ़ेद बॉल जबकि शॉन मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। वही इससे पहले पकितानी टीम के गेंदबाज कोच मॉर्ने मॉर्केल ने भी अपना इस्तीफा बोर्ड को सौंप दिया था।
पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सेलेक्शन कमिसाहन में भी बड़ा बदलाव। पीसीबी ने टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को टीम का नया मुख्य चयनकर्ता घोषित किया है। वहाब ने इसी साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने 2008 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। अपने करियर में उन्होंने 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। 2020 में उन्हें आखिरी बार पाकिस्तान के लिए टी20 में खेलने का मौका मिला था। टेस्ट में उनके नाम 83, वनडे में 120 और टी20 में 34 विकेट हैं।
New SPG DG: अब इस IPS अफसर के हाथों में होगी PM मोदी की सुरक्षा की कमान.. बनाये गए SPG के महानिदेशक
पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद वहाब रियाज ने वीडियो के जरिये बड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि, ‘मैं पीसीबी का शुक्रिया करता हूँ साथ ही चेयरमैन जाका अशरफ का भी जिन्होंने मुझे यह मौका दिया है। हम काफी युवा हैं, इस तरह की चुनौतियों के लिए क्योंकि मैंने भी हाल ही में रिटायरमेंट लिया है साथ ही हफीज ने भी संन्यास की घोषणा की थी। हम यहीं चाहेंगे की अपनी टीम को मॉडर्न क्रिकेट के साथ जोड़े और हमें लगता है कि हमारे पास एक बेहतरीन टीम मौजूद है।’
I’m honored and humbled to be given this responsibility. My Junoon to serve Pakistan and cricket has a clear direction. I will learn what I have to, consult where I should, and ensure we put our best team forward starting with the Australia tour. Need Duas#PakisanZindabad 🇵🇰 #1 https://t.co/f0GmS1jFgR
— Wahab Riaz (@WahabViki) November 17, 2023
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



