टीम होटल में आग लगने की घटना के बाद पीसीबी ने राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप समाप्त की

टीम होटल में आग लगने की घटना के बाद पीसीबी ने राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप समाप्त की

  •  
  • Publish Date - November 18, 2024 / 08:14 PM IST,
    Updated On - November 18, 2024 / 08:14 PM IST

कराची, 18 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप बीच में ही समाप्त कर दी क्योंकि टीम होटल में आग लगने की घटना में पांच खिलाड़ी बाल-बाल बच गईं।

पीसीबी ने पांच प्रतिस्पर्धी टीम और टीम अधिकारियों के लिए होटल का एक पूरा तल बुक करा रखा था।

एक सूत्र ने बताया कि जब आग लगी तो पांच खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी क्रिकेटर और अधिकारी या तो मैच या फिर नेट सत्र के लिए नेशनल स्टेडियम में थे।

सूत्र ने कहा, ‘‘जब आग लगी तब पांच खिलाड़ी अपने कमरों में थीं। इससे खिलाड़ियों और अधिकारियों की कुछ संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।’’

पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘टीम होटल में आग लगने की घटना के बाद पीसीबी ने कराची में राष्ट्रीय महिला एकदिवसीय टूर्नामेंट 2024-25 को खत्म करने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सौभाग्य से कोई भी खिलाड़ी घायल नहीं हुई क्योंकि पीसीबी ने घटना के समय होटल में मौजूद पांच खिलाड़ियों को तुरंत बाहर निकाल लिया और उन्हें सुरक्षित रूप से हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में पहुंचा दिया।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द