पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया

पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - November 21, 2024 / 07:59 PM IST,
    Updated On - November 21, 2024 / 07:59 PM IST

लाहौर, 21 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बृहस्पतिवार को सुमेर अहमद सैयद को चैंपियंस ट्रॉफी का मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया। हालांकि अगले साल की शुरुआत में टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

पीसीबी द्वारा जारी एक बयान में अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बोर्ड का रुख दोहराया कि वह टूर्नामेंट को पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित करने का इरादा रखता है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को इस 50 ओवर की प्रतियोगिता के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजने की इच्छा जाहिर कर चुका है जिसे वैश्विक संस्था ने पीसीबी को बता दिया है।

इस बीच नकवी ने सैयद की क्षमताओं पर भरोसा जताते हुए कहा, ‘‘सुमेर प्रशासनिक विशेषज्ञता रखने वाले बेहतरीन पेशेवर हैं। क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को देखते हुए मुझे विश्वास है कि वह खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों के लिए एक अविस्मरणीय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पेश करेंगे। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर