नई दिल्ली: PCB Agrees for hybrid Model चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है, जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी। लेकिन भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। भारत ने पहले ही इस प्रतियोगिता के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ मैव हाइब्रिड मॉडल पर खेलने से इंकार कर दिया था। लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने अपनी बोली लगते हुए हाइब्रिड मॉडल पर मैच खेलने के लिए हामी भर दी है। हम पाकिस्तान ने अपनी बोली लगाई ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि PCB ने ज्यादा पैसे मिलने की शर्त पर हाइब्रिड मॉडल पर भारत के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार हो गई है।
PCB Agrees for hybrid Model मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाल ही में आईसीसी ने श्रीलंका में बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में प्रतियोगिता के शेड्यूल की चर्चा तो नहीं हुई, लेकिन टूर्नामेंट के बजट को मंजूरी दे गई थी। वहीं, सूत्रों की मानें तो इस बैठक के बाद आईसीसी ने पीसीबी और बीसीसीआई के साथ अलग से बैठक की थी, जिमसें दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को लेकर चर्चा की गई।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान जब बीसीसीआई से पूछा गया कि क्या आप पाकिस्तान जाकर मैच खेलने के लिए राजी हैं तो जय शाह ने स्पष्ट कह दिया कि ये हम नहीं हमारी सरकार तय करेगी। वहीं, पाकिस्तान ने भी भारत आकर मैच खेलने से भी इंकार कर दिया। इसके बाद जब बीसीसीआई ने पाकिस्तान को पैसों का लालच दिया तो पीसीबी के अधिकारी तुरंत ही हाइब्रिड मॉडल पर मैच खेलने के लिए राजी हो गए।
बताया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान को पहले 4 लाख डॉलर मिलना था, लेकिन जब आईसीसी की ओर से भारत के खिलाफ मैच हाइब्रिड मॉडल पर खेलने के लिए 4 लाख 60000 डॉलर मिला तो वो तुरंत राजी हो गए। अब पूरे सौदेबाजी को देखते हुए ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान ने सुरक्षा की आड़ में अपने ही खिलाड़ियों की बोली लगा दी और 4 लाख 60000 डॉलर में हाइब्रिड मॉडल में खेलने के लिए तैयार हो गए।