Patel named Perfect Ten : मुंबई, चार दिसंबर ( भाषा ) बायें हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल टेस्ट क्रिकेट में एक पारी के सभी दस विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए जबकि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 325 रन पर आउट हो गई ।
अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 221 रन से आगे खेलते हुए भारत ने सुबह के सत्र में 64 रन जोड़े और दो विकेट गंवाये । लंच के बाद 40 रन और जोड़कर भारत ने चार विकेट गंवा दिये ।
पढ़ें- IND vs NZ, 2nd Test एजाज पटेल ने रचा इतिहास, भारत के सभी 10 विकेट झटके
सुबह रिधिमान साहा (27) और रविचंद्रन अश्विन (0) के विकेट लगातार गेंदों पर गंवाने के बाद भारत को मयंक अग्रवाल (150 ) और अक्षर पटेल (52) ने 300 रन के पार पहुंचाया ।
पढ़ें- रेबीज से संक्रमित कुत्ते ने स्कूल जा रहे 10 बच्चों को काटा, सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती