दोहा, 24 दिसंबर (भाषा) प्रतिभाशाली भारोत्तोलक पर्व चौधरी ने मंगलवार को यहां एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत का दबदबा जारी रखते हुए 96 किग्रा वर्ग में दो कांस्य पदक हासिल किये।
चौधरी ने क्लीन एंड जर्क और कुल वर्ग में पदक जीते। उन्होंने कुल 303 किलोग्राम वजन उठाया।
भारत ने इस प्रकार तीन स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य सहित कुल 12 पदक जीते।
टीम को इसके अलावा स्नैच में आठ और क्लीन एवं जर्क वर्ग में 10 पदक मिले।
महाद्वीपीय प्रतियोगिता, विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल भार वर्ग के लिए अलग-अलग पदक प्रदान किए जाते हैं।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर