पार्क्स और मारिया बेंगलुरु में आईटीएफ ओपन में करेंगी अगुआई

पार्क्स और मारिया बेंगलुरु में आईटीएफ ओपन में करेंगी अगुआई

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 08:52 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 08:52 PM IST

बेंगलुरु, नौ जनवरी (भाषा) अमेरिका की एलिसिया पार्क्स और जर्मनी की अनुभवी तात्याना मारिया 21 जनवरी को केएसएलटीए में शुरू होने वाले 100,000 डॉलर की पुरस्कार राशि के आईटीएफ ओपन में हिस्सा लेंगी।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ में शामिल मारिया ने तीन साल पहले विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। मारिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2025 में 12 जनवरी को पहले दौर में क्रोएशिया की बर्नार्डा पेरा से भिड़ेंगी।

पिछले हफ्ते ऑकलैंड में एएसबी क्लासिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली दुनिया की 68वें नंबर की खिलाड़ी पार्क्स हालांकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर के अपने पहले दौर में हार गईं।

भारत की शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी अंकिता रैना सूची के अनुसार 27 क्वालीफायर में देश की एकमात्र खिलाड़ी हैं। भारतीयों में अन्य विकल्पों में श्रीवल्ली भामिदीपती, सहजा यमलापल्ली, वैदेही चौधरी और रुतुजा भोसले शामिल हैं।

17 देशों की 20 खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला है जिसमें मौजूदा चैंपियन ड्राजा सेमेनिस्टाजा भी शामिल हैं। 32 खिलाड़ियों में चार वाइल्डकार्ड और आठ क्वालीफायर शामिल होंगे।

इस अपग्रेड किए गए डब्ल्यू100 टूर्नामेंट के विजेता को 15,239 डॉलर और 100 रैंकिंग अंक मिलेंगे।

भाषा नमिता

नमिता