बेहतीहल कप्तान है पंत, समय के साथ निखरेगा : गांगुली

बेहतीहल कप्तान है पंत, समय के साथ निखरेगा : गांगुली

बेहतीहल कप्तान है पंत, समय के साथ निखरेगा : गांगुली
Modified Date: May 15, 2024 / 01:15 pm IST
Published Date: May 15, 2024 1:15 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली का मानना है कि ऋषभ पंत एक बेहतरीन कप्तान है और समय तथा अनुभव के साथ उसकी कप्तानी में निखार आयेगा ।

दिसंबर 2022 में भयावह कार हादसे के शिकार हुए पंत ने आईपीएल के इसी सत्र से मैदान पर वापसी की है ।

गांगुली ने जियो सिनेमा से कहा ,‘‘ पंत युवा कप्तान है और वह समय के साथ सीखेगा । जिस तरह चोट से वापसी के बाद उसने पूरा सत्र खेला, हमें आफ सीजन के दौरान इसका यकीन नहीं था ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल अब दस टीमों का हो गया है और भारतीय क्रिकेटर महत्वपूर्ण हैं । मुझे खुशी है कि उसने वापसी करके पूरा सत्र खेला । मेरी शुभकामनायें उसके साथ है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कोई भी पहले दिन से महान कप्तान नहीं होता । वह भी सीख रहा है और समय के साथ बेहतर होगा ।’’

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में