पंत और जायसवाल पर टिकी उम्मीदें, भारत के तीन विकेट पर 112 रन

पंत और जायसवाल पर टिकी उम्मीदें, भारत के तीन विकेट पर 112 रन

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 10:09 AM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 10:09 AM IST

मेलबर्न, 30 दिसंबर (भाषा) शीर्षक्रम की नाकामी के बाद यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक और ऋषभ पंत के रक्षात्मक खेल की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को चाय तक तीन विकेट पर 112 रन बना लिये ।

जीत के लिये 340 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत अभी भी 228 रन पीछे है और 38 ओवर का खेल बाकी है ।

इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा की अति रक्षात्मक शैली और आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर विराट कोहली की कमजोरी के चलते भारत ने लंच तक तीन विकेट 33 रन पर गंवा दिये थे ।

रोहित ने 40 गेंद में नौ रन बनाये और टेस्ट मैचों में दसवीं बार आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार हुए ।

वहीं कोहली ( 29 गेंद में पांच रन) एक बार फिर कवर ड्राइव खेलने की ललक पर काबू नहीं रख सके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर पहली स्लिप में कैच दे बैठे । केएल राहुल को खाता भी नहीं खोल पाये ।

इससे पहले सुबह खेल शुरू होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 13वीं बार पारी के पांच विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 234 रन पर आउट किया ।

इसके बाद लग रहा था कि रोहित शीर्षक्रम पर अपना स्वाभाविक आक्रामक खेल दिखायेंगे लेकिन खराब फॉर्म के बीच उन्होंने रक्षात्मक खेल दिखाने की कोशिश की जो नाकाम रही ।

जायसवाल चाय के समय 159 गेंद में 63 और पंत 93 गेंद में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं । दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 79 रन जोड़ लिये हैं ।

दूसरे सत्र में जायसवाल ने स्कॉट बोलैंड को तीन चौके लगाये जबकि पंत ने स्वभाव के विपरीत रक्षात्मक खेल दिखाया । पहली पारी में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए पंत ने काफी एहतियात के साथ खेला ।

भाषा

मोना

मोना