पंत और गिल के शतकों से भारत ने बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया

पंत और गिल के शतकों से भारत ने बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया

  •  
  • Publish Date - September 21, 2024 / 01:18 PM IST,
    Updated On - September 21, 2024 / 01:18 PM IST

चेन्नई, 21 सितंबर ( भाषा ) भारत ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन पर घोषित करके बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया ।

अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 81 रन से आगे खेलने वाली भारतीय टीम के लिये ऋषभ पंत ने 109 और शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन बनाये ।

दिसंबर 2022 में कार हादसे के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसर करने वाले पंत ने छठा टेस्ट शतक सिर्फ 124 गेंद में पूरा किया । उन्होंने किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी की ।

पंत ने 109 रन बनाये जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल थे । वहीं गिल ने पांचवां टेस्ट शतक जड़ते हुए 176 गेंद की अपनी पारी में दस चौके और चार छक्के जड़े ।

बांग्लादेश की टीम दूसरे दिन 149 रन पर आउट हो गई थी ।

भाषा मोना

मोना