पंडिता ने जमशेदपुर एफसी को शीर्ष पर पहुंचाया

पंडिता ने जमशेदपुर एफसी को शीर्ष पर पहुंचाया

पंडिता ने जमशेदपुर एफसी को शीर्ष पर पहुंचाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: January 11, 2022 10:05 pm IST

बामबोलिम, 11 जनवरी (भाषा) इशान पंडिता के आखिरी क्षणों में किये गये गोल के दम पर जमशेदपुर एफसी ने मंगलवार को यहां एससी ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया।

मैच जब गोलरहित ड्रा की तरफ बढ़त रहा था तब पंडिता ने 88वें मिनट में महत्वपूर्ण गोल करके जमशेदपुर के लिये तीन अंक सुनिश्चित किये।

लगातार दूसरी जीत से जमशेदपुर के 11 मैचों में 19 अंक हो गये हैं और वह केरल ब्लास्टर्स से दो अंक आगे हो गया है जिसके 10 मैचों में 17 अंक हैं। टूर्नामेंट में शुरू में शीर्ष पर रहा मुंबई एफसी तीसरे स्थान पर खिसक गया है।

 ⁠

ईस्ट बंगाल को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। उसके 11 मैचों में छह अंक हैं और वह सबसे निचले स्थान पर है।

भाषा

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में