पल्लवी, कृष्णा ने एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन में रजत पदक जीता

पल्लवी, कृष्णा ने एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन में रजत पदक जीता

पल्लवी, कृष्णा ने एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन में रजत पदक जीता
Modified Date: August 1, 2023 / 09:14 pm IST
Published Date: August 1, 2023 9:14 pm IST

ग्रेटर नोएडा, एक अगस्त (भाषा) भारतीय भारोत्तोलकों ने एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में प्रतियोगिता के पांचवें दिन मंगलवार को दो रजत और एक कांस्य पदक जीता।

पल्लवी सनपति ने 64 किग्रा जूनियर महिला वर्ग में कुल 196 किग्रा (स्नैच में 87 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 109 किग्रा) उठाकर रजत पदक जीता।

ईरान की फतेमेह केशवर्ज ने कुल 197 किग्रा (86+111 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि उज्बेकिस्तान की मदीनाबोनू जुरेवा ने कुल 190 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।

 ⁠

बी वेंकट कृष्णा भी पुरुषों के 73 किग्रा युवा वर्ग में पोडियम पर दूसरे स्थान पर रहे।

कृष्णा ने कुल 271 किग्रा (स्नैच में 120 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 151 किग्रा) का वजन उठाया। उज्बेकिस्तान के खिकमाटिलो खायदारोव ने कुल 287 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।

भारत की हरिका बेलाना ने युवा 59 किग्रा वर्ग में कुल 176 किग्रा (78+98) वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा में उज्बेकिस्तान की ल्यूडमिला एलेफ्टेरियाडी ने कुल 177 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में