नई दिल्ली । एशिया कप में पाकिस्तान आज टीम इंडिया के खिलाफ उतरेगी। हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच हमेशा से रोमांचक होता है। इस मैच में पाक के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरेगी। काली पट्टी बांधकर खिलाड़ी तभी पीच में उतरते है जब कोई दुख की बात होती है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ऐसा फैसला बाढ़ से पीड़ित लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लिया है। इस बात की जानकारी एक पाकिसतानी पत्रकार ने ट्वीट कर दी है।
Read more :
पाकिस्तान में बाढ़ ने तबाही मचाकर रखी हुई है। रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बाढ़ में पिछले 24 घंटों में 119 लोगों का जान जा चुकी है। बताया जा रहा है कि शनिवार को बलूचिस्तान के चार लोग, गिलकित बालटिस्तान में छह, खैबर पख्तून में से 31 और सिंध प्रांत में से 76 लोगों की जान जा चुकी है। इस बाढ़ से 110 जिले प्रभावित हैं।
#Breaking: Pakistan cricket team will wear black arm bands in their first match of #AsiaCup vs India today to express their solidarity & support for the flood affectees across the Pakistan.#IndvPak
— Sawera Pasha (@sawerapasha) August 28, 2022