Pakistan won ODI series in Australia after 22 years: पर्थ: पाकिस्तान की युवा टीम ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया है। टीम ने कंगारुओं को तीसरे एकदिवसीय में आठ विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। इसके साथ ही पाक की टीम ने नया इतिहास भी कायम कर लिया है। करीब 22 सालों बाद यह पहला मौक़ा है जब पाक की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोई वनडे सीरीज जीती हो। टीम के प्रदर्शन से पाकिस्तान के खेल प्रशंसकों में जश्न का माहौल है। पाक टीम की कमान इस वक़्त मोहम्मद रिजवान के हाथों में है लिहाजा पहले ही सीरीज में मिली बड़ी जीत से टीम में भी उत्साह है।
Read More: Maruti Dzire 2024 कल होगी लॉन्च, कीमत बेहद कम
Pakistan won ODI series in Australia after 22 years: दरसअल आज पर्थ में तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 31.05 ओवरों में 140 रन ही बना सकी और पूरी टीम ढेर हो गई। पाक की तरफ से शाहीन और नसीम ने तीन-तीन विकेट झटके।
Pakistan won ODI series in Australia after 22 years: इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया और महज दो विकेट गंवाकर 26.05 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। पाक की तरफ से सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाये। इस तरह टीम मुकाबलों की श्रृंखला को पाकिस्तान ने 3-0 से अपने नाम कर लिया।
A famous 2-1 series win down under
Pakistan’s first series victory in Australia since 2002 pic.twitter.com/Fm1IWSOPo3
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 10, 2024