पाकिस्तान कराची में विश्व अंडर-23 स्क्वाश चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

पाकिस्तान कराची में विश्व अंडर-23 स्क्वाश चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

  •  
  • Publish Date - March 22, 2025 / 09:00 PM IST,
    Updated On - March 22, 2025 / 09:00 PM IST

कराची, 22 मार्च (भाषा) पाकिस्तान स्क्वाश महासंघ (पीएसएफ) ने शनिवार को घोषणा की कि देश छह से 10 अप्रैल तक कराची में विश्व अंडर-23 स्क्वाश चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।

पीएसएफ के उपाध्यक्ष अदनान असद ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 32 देशों ने इसमें भाग लेने की पुष्टि की है। दशकों बाद पाकिस्तान में यह पहला बड़ा स्क्वाश टूर्नामेंट होगा।

यह पहली बार है जब विश्व संचालन संस्था इस आयु वर्ग में विश्व चैंपियनशिप का आयोजन कर रही है।

असद ने कहा, ‘‘चूंकि स्क्वाश को 2028 ओलंपिक में शामिल किया गया है इसलिए यह विश्व टूर्नामेंट शीर्ष खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों में भाग लेने में मदद करेगा। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द