Asia Cup 2023 : 14 जुलाई से होगा एशिया कप का आगाज, पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

Pakistan team announced for Asia Cup 2023: 14 जुलाई से होगा एशिया कप का आगाज, पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान...

  •  
  • Publish Date - June 24, 2023 / 02:59 PM IST,
    Updated On - August 26, 2023 / 11:59 AM IST

Pakistan team announced for Asia Cup 2023 : नई दिल्ली। 14 जुलाई से एशिया कप का आगाज होने वाला है। टूर्नामेंट के मुकाबले श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाएंगे। पाकिस्तान में टूर्नामेंट होने पर बीसीआई ने आपत्ति जताई थी और टीम इंडिया को पाकिस्तान में भेजने से साफ इंकार कर दिया था। जिसमें बाद बैठक में समाधान निकाला गया और भारत के मुकाबले श्रीलंका में होने पर सहमति जताई। इसी बीच पाकिस्तान टीम से बड़ी खबर सामने आई है।

read more : जीजा के प्यार में इस कदर पागल हुई साली, रोड़ा बन रहे पति को पिलाया जहर फिर भी नहीं हुई मौत तो… 

Pakistan team announced for Asia Cup 2023 : पाकिस्तान टीम एशिया कप के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान की टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस के हाथों में सौंपी गई है। मोहम्मद हारिस पहली बार इस टीम की कप्तान करते नजर आएंगे। इस मेगा इवेंट में भारत, पाकिस्तान,श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल जैसी टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट से पहले श्रीलंका में 8 टीमों के बीच ACC मेन्स इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन किया जाएगा।

read more : मंदिर के पुजारी की जमकर हुई पिटाई, इस मामले को लेकर छिड़ा विवाद, वीडियो हुआ वायरल 

 

 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम

मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), अमद बट, अरशद इकबाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मुबासिर खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और तैयब ताहिर

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें