पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने चैम्पियंस ट्रॉफी की प्रारंभिक टीम में अयूब को चुना

पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने चैम्पियंस ट्रॉफी की प्रारंभिक टीम में अयूब को चुना

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 05:21 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 05:21 PM IST

कराची, 15 जनवरी (भाषा) पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने दाहिने टखने की चोट से उबर रहे सलामी बल्लेबाज सईम अयूब को अगले महीने होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिये पाकिस्तान की प्रारंभिक टीम में चुना है ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन यह तय है कि इसमें शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, फखर जमां और शादाब खान जैसे सितारे हैं ।

एक जानकार सूत्र ने कहा कि चयनकर्ताओं ने सईम को शामिल किया है हालांकि अभी वह पूरी तरह से फिट नहीं है ।

प्रारंभिक टीम में बदलाव 13 फरवरी तक किये जा सकते हैं ।

सईम इस समय पीसीबी के खर्च पर लंदन में इलाज करा रहे हैं ।

सूत्र ने कहा ,‘‘ सईम अभी भी लंदन में हैं क्योंकि अगर डॉक्टर कहते हैं तो वह रिहैबिलिटेशन वहीं शुरू करेगा और डॉक्टर देख भी सकेंगे कि वह ठीक हो रहा है या नहीं । अगर इस सप्ताह अंतिम टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर कहते हैं कि रिहैबिलिटेशन लाहौर में हो सकता है तो वह लौट आयेगा ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता