टर्निंग पिच तैयार करने के लिए पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने रावलपिंडी में डेरा डाला

टर्निंग पिच तैयार करने के लिए पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने रावलपिंडी में डेरा डाला

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 06:41 PM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 06:41 PM IST

रावलपिंडी, 21 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के क्रिकेट चयनकर्ता आकिब जावेद, अलीम डार, असद शफीक और अज़हर अली गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले निर्णायक तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए टर्निंग पिच तैयार करवाने के लिए यहां डेरा डाले हुए हैं। चयनकर्ताओं के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘मैदानकर्मियों को ऐसी पिच तैयार करने का निर्देश दिया गया है जिससे स्पिनरों को भरपूर मदद मिले क्योंकि पाकिस्तान एक बार फिर धीमी गति के गेंदबाजों के सहारे इंग्लैंड को चित करना चाहता है।’’ इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला का पहला मैच पारी और 47 रन से जीता था। पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में अपने स्पिनरों नोमान अली और साजिद खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर 152 रन से जीत हासिल की थी। उस मैच में इन दोनों स्पिनरों ने इंग्लैंड के सभी 20 विकेट लिए थे। सूत्र ने कहा कि चयनकर्ताओं के निर्देश पर मैदानकर्मी शुष्क और टर्निंग विकेट तैयार करने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है.

उन्होंने कहा,‘‘मैदानकर्मी पिच की नमी को सोखने और इसे जितना संभव हो सके सूखा रखने के लिए बड़े पंखे, हीटर और काले कपड़े का उपयोग कर रहे हैं ताकि मैच के दौरान सूरज की रोशनी में जल्दी दरार पड़ जाए।’’भाषा पंत नमितानमिता