पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा मिला, सैफ चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चेन्नई रवाना

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा मिला, सैफ चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चेन्नई रवाना

  •  
  • Publish Date - September 9, 2024 / 02:29 PM IST,
    Updated On - September 9, 2024 / 02:29 PM IST

लाहौर, नौ सितंबर (भाषा) भारतीय उच्चायोग से वीजा मिलने के बाद पाकिस्तान का 12 सदस्यीय दल दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स महासंघ (सैफ) जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को चेन्नई के लिए रवाना हो गया।

एक अधिकारी ने पुष्टि की कि शनिवार को वीजा मिलने के बाद एथलीट और अधिकारी चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान का दल वाघा सीमा के रास्ते रवाना हो गया है, जहां से वे अमृतसर जाएंगे और वहां से विमान से चेन्नई पहुंचेंगे जहां दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है।’’

सैफ जूनियर चैंपियनशिप 11 से 13 सितंबर तक चेन्नई में आयोजित की जाएगी।

भाषा पंत

पंत