नवंबर में न्यूजीलैंड दौरे की योजना बना रहा है पाकिस्तान | Pakistan planning New Zealand tour in November

नवंबर में न्यूजीलैंड दौरे की योजना बना रहा है पाकिस्तान

नवंबर में न्यूजीलैंड दौरे की योजना बना रहा है पाकिस्तान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: September 9, 2020 11:45 am IST

कराची, नौ सितंबर ( भाषा ) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नवंबर में सीनियर राष्ट्रीय टीम और ए टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर भेजने की सोच रहा है जिससे प्रमुख खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में घरेलू क्रिकेट का स्तर गिरने की आशंकायें पैदा होने लगी हैं ।

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि बोर्ड नवंबर के आखिर में 40 से 45 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड भेजने की सोच रहा है ।

सूत्र ने कहा ,‘‘ कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के कारण दोनों टीमों में ज्यादा खिलाड़ी भेजे जायेंगे ।वहां पहुंचने पर खिलाड़ियों और अधिकारियों को 14 दिन पृथकवास में रहना होगा और मैच से पहले बायो बबल में प्रवेश करना होगा ।’’

सीनियर टीम टेस्ट, वनडे और टी20 श्रृंखला खेलेगी जबकि पाकिस्तान ए टीम कई चार दिवसीय मैचों में भाग लेगी ।

सीनियर टीम को एक महीना पृथकवास और अभ्यास शिविरों में भाग लेना होगा जिसके बाद टेस्ट श्रृंखला खेली जायेगी ।

पसीबी अक्टूबर से जनवरी के बाद छह प्रांतीय टीमों की कायदे आजम ट्राफी और राष्ट्रीय एक दिवसीय कप के आयोजन की योजना बना रहा है ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)