पाकिस्तान ओलंपिक संघ ने आरिफ सईद को नया अध्यक्ष बनाया |

पाकिस्तान ओलंपिक संघ ने आरिफ सईद को नया अध्यक्ष बनाया

पाकिस्तान ओलंपिक संघ ने आरिफ सईद को नया अध्यक्ष बनाया

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 01:19 PM IST
,
Published Date: December 31, 2024 1:19 pm IST

कराची, 31 दिसंबर (भाषा) पिछले 46 साल में सिर्फ दो अध्यक्षों के रहने के बाद पाकिस्तान ओलंपिक संघ ने 2025 से 2029 तक के कार्यकाल के लिये आरिफ सईद को नया अध्यक्ष बनाया है ।

जनवरी में स्वास्थ्य कारणों से लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) आरिफ हसन के इस्तीफे के बाद आरिफ का निर्विरोध चुनाव हुआ है । हसन मार्च 2004 से दिसंबर 2024 तक इस पद पर रहे । इससे पहले दिवंगत वाजिद अली शाह मार्च 1978 से मार्च 2004 तक पीओए अध्यक्ष रहे थे ।

हसन का चौथा कार्यकाल था जब उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया ।

पाकिस्तान मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष खालिद महमूद को महासचिव और पाकिस्तान टेबल टेनिस महासंघ के अध्यक्ष अहमार मलिक को कोषाध्यक्ष चुना गया । आरिफ सईद करीब 20 साल तक पाकिस्तान रग्बी संघ के अध्यक्ष रहे हैं ।

पाकिस्तान ने पहली बार ओलंपिक व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता जब पेरिस ओलंपिक में अरशद नदीम ने भालाफेंक में पहला स्थान हासिल किया ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers