पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए इमाम उल हक और स्पिनर अबरार अहमद को शामिल किया

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए इमाम उल हक और स्पिनर अबरार अहमद को शामिल किया

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 05:10 PM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 05:10 PM IST

कराची, 11 जनवरी (भाषा) टखने की चोट के कारण नियमित सलामी बल्लेबाज सईम अयूब के बाहर होने के बाद पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए शनिवार को सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को टीम में वापसी कराई।

पिछली बार 2023-24 में पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलने वाले इमाम को 15 सदस्यीय टीम में ‘अनकैप्ड’ (जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) तेज गेंदबाज काशिफ अली के साथ शामिल किया गया है।

चयनकर्ताओं ने अब्दुल्ला शफीक को बाहर कर दिया है जो टेस्ट और वनडे में सैम के साथ नियमित रूप से पारी का आगाज कर रहे थे लेकिन हाल में ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के दौरों पर फॉर्म में नहीं दिखे।

चयनकर्ताओं ने स्पिनर नोमान अली और साजिद खान की भी वापसी कराई है जिन्हें पिछले साल घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड पर 2-1 की जीत के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था।

चयनकर्ताओं ने अबरार अहमद के रूप में तीसरे विशेषज्ञ स्पिनर को भी शामिल किया है। इससे पता चलता है कि स्पिन के मुफीद पिच तैयार की जाएंगी।

वेस्टइंडीज 18 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट खेल रहा है।

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है :

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद हुरैरा, रोहेल नजीर, नोमान अली, साजिद खान, अबरार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद अली, खुर्रुन शहजाद और काशिफ अली।

भाषा नमिता मोना

मोना