दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान पर जुर्माना, पांच डब्ल्यूटीसी अंक कटे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान पर जुर्माना, पांच डब्ल्यूटीसी अंक कटे

  •  
  • Publish Date - January 7, 2025 / 07:08 PM IST,
    Updated On - January 7, 2025 / 07:08 PM IST

दुबई, सात जनवरी (एपी) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया और टीम के पांच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक भी काटे।

जून में लार्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट चार दिन के भीतर 10 विकेट से जीतकर दो मैच की श्रृखला में 2-0 से क्लीन स्वीप किया।

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि वेस्टइंडीज के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना तब लगाया जब ‘समय की छूट को ध्यान में रखने के बावजूद पाकिस्तान को निर्धारित समय में पांच ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया।’

आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम खेंकने के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

आईसीसी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है।

पाकिस्तान अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज नौवें और अंतिम स्थान पर है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द