इंग्लैंडः विश्व कप 2019 में शुक्रवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया है। मैच तो बाग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने जीत दर्ज न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है, लेकिन विश्वकप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीम बन गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 316 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश की पूरी टीम 44.1 ओवर में ही 221 पर ही पवेलियन लौट गई।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की ओर से फखर ज़मान 13, इमाम-उल-हक 100, बाबर आज़म 96, मोहम्मद हफीज 27, हारिस सोहेल 66, इमाद वसीम 43, सरफराज अहमद 33, वहाब रियाज 24, शादाब खान 12 और मोहम्मद अमीर 8 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की ओर से तमीम इकबाल 82, सौम्या सरकार 22, शाकिब अल हसन 64, मुशफिकुर रहीम 16, लिटन दास 32, महमुदुल्लाह 29, मोसद्देक हुसैन 16, मोहम्मद सैफीन 0, मेहदी हसन 7, मशरफे मुर्तजा 15 और मुस्ताफिजुर रहमान 1 रन बनाए।