इंजमाम-उल-हक की एंजियोप्लास्टी की गई, पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी को पड़ा है दिल का दौरा

Former Pakistan captain Inzamam-ul-Haq's angioplasty पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की एंजियोप्लास्टी

  •  
  • Publish Date - September 28, 2021 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

Pakistan captain Inzamam-ul-Haq’s angioplasty

लाहौर, 28 सितंबर ( भाषा ) पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्रिकेटर इंजमाम उल हक को सांस लेने में तकलीफ और दिल से जुड़ी परेशानियों के कारण यहां एक निजी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी ।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,795 नए केस, 179 की मौत, सक्रिय मरीजों की संख्या 192 दिनों में सबसे कम 

एक परिजन ने बताया कि इंजमाम को सोमवार को बेचैनी महसूस हुई और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी ।

पढ़ें- पाकिस्तान 12 विदेशी आतंकी संगठनों का पनाहगाह, सीआरएस रिपोर्ट में दावा

उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां कई टेस्ट के बाद पता चला कि शायद उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था । डॉक्टरों ने उन्हें आपात एंजियोप्लास्टी की सलाह दी और मशहूर ह्र्दय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर अब्बास काजिम ने एंजियोप्लास्टी की । एक परिजन ने कहा ,‘‘ इंजमाम अब बेहतर है और जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी ।’’

पढ़ें- उत्तराखंड में चीनी सैनिकों की घुसपैठ, पुल को क्षतिग्रस्त कर लौटे.. रिपोर्ट में दावा

पाकिस्तान के लिये 120 टेस्ट और 378 वनडे खेलने वाले 51 वर्ष के इंजमाम 2016 से 2019 तक मुख्य चयनकर्ता भी रहे । उनके कार्यकाल में ही पाकिस्तान ने 2017 में भारत को हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी ।

पढ़ें- शरीर को गांजे के नशे से कितना हो रहा नुकसान, स्मार्टफोन का ये खास सेंसर देगा जानकारी

उन्हें 2019 विश्व कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नये प्रबंधन ने पद छोड़ने के लिये कहा । वह 2016 टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के कोच भी रहे ।