पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हराया, टी20 श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हराया, टी20 श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हराया, टी20 श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: November 10, 2020 2:51 pm IST

रावलपिंडी, 10 नवंबर (एपी) पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां एल्टन चिगुम्बुरा के विदाई अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हराकर ट्वेंटी20 श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

चिगुम्बुरा (34 वर्ष) जब अंतिम बार बल्लेबाजी के लिये उतरे तो उन्हें पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। हालांकि जिम्बाब्वे का यह अनुभवी बल्लेबाज केवल चार गेंद ही खेल सका और दो रन बनाकर आउट हो गया। जिम्बाब्वे ने नौ विकेट गंवाकर 129 रन का स्कोर बनाया।

लेग स्पिनर उस्मान कादिर ने 13 रन देकर चार विकेट चटकाये जिससे उन्होंने अपनी पदार्पण श्रृंखला में आठ विकेट हासिल किये।

 ⁠

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के सामने 15.2 ओवर में दो विकेट पर 130 रन बनाकर जीत हासिल की।

कप्तान बाबर आजम से पहले सलामी बल्लेबाज के तौर पर पदार्पण करने वाले अब्दुल्लाह शफीक ने नाबाद 41 रन जबकि चौथा टी20 मैच खेल रहे खुशदिल शाह ने 15 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से नाबाद 30 रन बनाये।

एपी नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में