डरबन, 24 जनवरी (भाषा) पार्ल रॉयल्स ने डरबन सुपर जाइंट्स को पांच विकेट से हराकर एसए 20 के तीसरे सत्र में शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली ।
रॉयल्स के अब 20 अंक है और प्लेआफ के लिये क्वालीफाई करने वाली वह पहली टीम बनने के करीब है ।
दूसरी ओर सुपर जाइंट्स आठ अंक लेकर तालिका में नीचे है और तीन लीग मैच बाकी रहते अब उसका क्वालीफाई करना मुश्किल है ।
लांस क्लूजनर की टीम अगर बाकी सारे मैच एक बोनस अंक के साथ भी जीतती है तो उसके अधिकतम 23 अंक होंगे ।
यह मैच अफगानिस्तान के स्पिनरों के बीच का मुकाबला भी था जिसमें रॉयल्स के लिये मुजीबुर रहमान और सुपर जाइंट्स के लिये नूर अहमद खेल रहे थे ।
मुजीब के दो विकेट की मदद से रॉयल्स ने सुपर जाइंट्स को सात विकेट पर 142 रन पर रोक दिया । सुपर जाइंट्स के लिये मैथ्यू ब्रीज्के (25) और क्विंटोन डिकॉक (43) ने पहले विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी की ।
मुजीब ने हेनरिच क्लासेन को दो रन पर आउट करके बीच के ओवरों में रनगति पर अंकुश लगाया । हरफनमौला वियान मूल्डर (24) और जोन जोन स्मट्स (32) ने कोशिश की लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके ।
रॉयल्स के लिये रूबिन हेर्नान ने 22 गेंद में 44 रन बनाये । स्पिनर नूर अहमद एक ही विकेट ले सके जो हेर्नान का था । मिचेल वान बूरेन ने भी 44 रन की पारी खेली ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर