दस हजार से ज्यादा युवा इंडिया गेट के पास पढ़ेगे भारतीय संविधान की प्रस्तावना |

दस हजार से ज्यादा युवा इंडिया गेट के पास पढ़ेगे भारतीय संविधान की प्रस्तावना

दस हजार से ज्यादा युवा इंडिया गेट के पास पढ़ेगे भारतीय संविधान की प्रस्तावना

Edited By :  
Modified Date: November 22, 2024 / 05:09 PM IST
,
Published Date: November 22, 2024 5:09 pm IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) युवाओं में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को 10 हजार से ज्यादा युवा सोमवार को यहां इंडिया गेट के पास इसकी प्रस्तावना का पाठ करेंगे।

संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है। खेल एवं युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को बताया कि मंत्रालय युवाओं को संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए इससे एक दिन पहले 25 नवंबर को यहां के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से पदयात्रा का आयोजन कर रहा है जिसमें अब तक 125 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं के 10,000 से ज्यादा युवा पंजीकरण करा चुके हैं।

मांडविया ने यहां कहा, ‘‘ संविधान दिवस के 75वें वर्षगांठ के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में पदयात्रा के दौरान इसमें भाग लेने वाले युवाओं से इंडिया गेट के पास संविधान के प्रस्तावना का पाठ कराया जायेगा।’’

यह पदयात्रा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होकर अकबर रोड, सुनहरी बाग मस्जिद, कर्तव्य पथ होते हुए लगभग साढ़े पांच किलोमीटर की दूरी तय कर इसी स्थल पर खत्म होगी। इसमें भाग लेने के लिए 15 से 29 साल के युवा ‘माई भारत’ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।

मांडविया ने कहा, ‘‘ सुबह 8.30 बजे शुरू होने वाली इस यात्रा के दौरान युवाओं को केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और विभिन्न क्षेत्रों के युवा सांसदों से मिलने का मौका मिलेगा।’’

इस मौके पर युवा सितारों को सम्मानित करने के साथ पदयात्रा के मार्ग में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संविधान को तैयार करने में योगदान देने वाले नेताओं के कटआउट लगाये जायेंगे।

खेलमंत्री ने कहा कि यह पदयात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत के भविष्य के निर्माण में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने विजन के तहत आयोजित की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को अपनी भाषण में एक लाख युवा नेता तैयार करने की बात पर जोर दिया था और यह पदयात्रा उसी दिशा में आयोजित की जा रही है।’’

भाषा  आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers