विजेंदर के पेशेवर मुकाबले के टिकटों की आनलाइन बिक्री शनिवार से

विजेंदर के पेशेवर मुकाबले के टिकटों की आनलाइन बिक्री शनिवार से

विजेंदर के पेशेवर मुकाबले के टिकटों की आनलाइन बिक्री शनिवार से
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: March 10, 2021 11:06 am IST

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) पेशेवर भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह के गोवा में होने वाले आगामी मुकाबले के टिकटों की आनलाइन बिक्री शनिवार से शुरू होगी। इस मुकाबले के प्रतिद्वंद्वी की घोषणा अभी नहीं की गई है।

डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसीफिक सुपर मिडिलवेट खिताब धारक विजेंदर 19 मार्च को रिंग में वापसी करेंगे।

विजेंदर के मुकाबले के अलावा प्रशंसकों को छह अन्य मुकाबले भी देखने को मिलेंगे जिसमें भारत के 12 शीर्ष मुक्केबाज हिस्सा लेंगे।

 ⁠

सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए प्रमोटर्स ने आयोजन स्थल की क्षमता के सिर्फ 50 प्रतिशत टिकट बेचने का फैसला किया है। मुकाबले के सिर्फ 150 टिकट उपलब्ध होंगे।

विभिन्न वर्ग में टिकटों की कीमत 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक होगी। टिकट बुकमाइशो.कॉम पर उपलब्ध होंगे।

अपनी तरह का यह पहला मुकाबला गोवा में मैजिस्टिक प्राइड कैसिनो जहाज के डेक पर होगा।

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में