जायसवाल के रन आउट पर गावस्कर ने कहा, जोखिम वास्तव में जरूरी नहीं था |

जायसवाल के रन आउट पर गावस्कर ने कहा, जोखिम वास्तव में जरूरी नहीं था

जायसवाल के रन आउट पर गावस्कर ने कहा, जोखिम वास्तव में जरूरी नहीं था

Edited By :  
Modified Date: December 27, 2024 / 05:42 PM IST
,
Published Date: December 27, 2024 5:42 pm IST

मेलबर्न, 27 दिसंबर (भाषा) भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर ने शुक्रवार को कहा कि विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को जोखिम भरा एक रन लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट में महत्वपूर्ण विकेट मिल गया।

जायसवाल चौथे टेस्ट के दूसरे दिन 118 गेंद में 82 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद कोहली (36) के साथ गलतफहमी के कारण तेजी से एक रन लेने की कोशिश में अपनी क्रीज से काफी दूर रह गए।

गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘यह एक तेज रन होता और विराट कोहली जैसा कोई खिलाड़ी निश्चित रूप से इसे बना लेता। लेकिन बात यह थी कि उसने क्षेत्ररक्षक की तरफ देखा। जब आप क्षेत्ररक्षक की ओर देखते हैं, जब आप मुड़ते हैं तो आप वह अहम सेकेंड खो देते हैं। आपका संतुलन पूरी तरह से बिगड़ जाता है। और यह एक मुश्किल रन होता। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उस स्थिति में आपको रन लेने की क्या जरूरत है जिसमें जोखिम शामिल है? आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, रन बन रहे हैं। उस स्थिति में जोखिम लेना वास्तव में जरूरी नहीं था।’’

हालांकि गावस्कर ने कहा कि कोहली अगर पूरी तरह से इसके लिए प्रतिबद्ध होते तो रन पूरा कर सकते थे क्योंकि ‘कोहली विकेटों के बीच शानदार खिलाड़ी हैं।’

इसके कारण जायसवाल रन आउट हो गये और इससे कोहली का ध्यान भंग हुआ जो ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर आउट हो गये।

लैंगर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह जोखिम भरा रन था क्योंकि पैट कमिंस शानदार एथलीट हैं। भले ही उन्होंने इसे नहीं पकड़ा होता लेकिन पैट कमिंस के दिमाग में वह नॉन-स्ट्राइकर के लिए चले जाते। यह करीबी होता लेकिन मुझे लगा कि यह जोखिम भरा रन था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैच के उस चरण में इसकी कोई जरूरत नहीं थी। वे अच्छी स्थिति में थे। उन्होंने इसे पूरी तरह से नियंत्रण में रखा। वह जितने तेज हैं, मुझे लगा कि यह बहुत जोखिम भरा रन था। मुझे लोगों को गिरते और तेजी से भागते देखना अच्छा लगता है लेकिन वह एक जोखिम भरा रन था। मुझे लगता है कि विराट यही कह रहे थे। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)