शेनजेन (चीन), 23 नवंबर (भाषा) भारत के शीर्ष पुरुष युगल खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने शनिवार को खुलासा किया कि उन्हें दो चोटों का सामना करना पड़ा था जिसके कारण पेरिस ओलंपिक के बाद प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन में उनकी वापसी में देरी हुई।
सात्विक और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चाइना मास्टर्स सुपर 750 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई, लेकिन कोरिया के जिन योंग और सियो सेउंग जे के खिलाफ कड़े मुकाबले में 18-21, 21-14, 16-21 से हार गए।
मैच के बाद सात्विक ने कहा, ‘‘मैं चोटिल हो गया था और यह चोट ओलंपिक से पहले ही थी। मैं दो चोटों से जूझ रहा था। एक मेरी पीठ में और दूसरी मेरी कोहनी में। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें कुछ समय लगा। हमें लगा कि हम अगले टूर्नामेंट के लिए तैयार हो जाएंगे और अपना प्रविष्टि भेज देंगे। लेकिन लगभग एक सप्ताह पहले, चोट की स्थिति खराब हो गई इसलिए हमें नाम वापस लेना पड़ा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम शुरू में इसका पता नहीं लगा पाए। बाद में हमने बैठकर इसका समाधान किया। अब हमने सब कुछ समझ लिया है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और कोर्ट पर वापस आकर वाकई खुश हूं। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द