लॉस एंजेलिस। विंटर ओलंपिक 2006 की बॉबस्ले इवेंट में अमेरिका को रिप्रेजेंट करने वाले पावले योवानोविच (Pavle Jovanovic) ने आत्महत्या कर ली है। वह 43 साल के थे, अमेरिकी बॉबस्ले एवं स्केलेटन महासंघ ने शनिवार को यह जानकारी दी है, योवानोविच के टीम के पूर्व साथी और महासंघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरोन मैकग्वायर ने कहा, ‘शीतकालीन खेल जगत के लिए यह त्रासदी है।’
ये भी पढ़ें:जब मैदान पर धोनी ने शमी को लगाई थी फटकार, कहा था- बहुत लोग मेरे सामने आए, खेल…
उन्होंने कहा, ‘‘बॉबस्ले के प्रति पावले के जज्बे और प्रतिबद्धता को उनके साथी खिलाड़ियों, कोचों, प्रतिद्वंद्वियों और खेल के प्रशंसकों ने देखा और महसूस किया था। उन्होंने जिंदगी को जिंदादिली के साथ जिया और उनके साथ जिन भी लोगों ने समय बिताया उन पर उनका कभी नहीं मिटने वाला प्रभाव रहा।’
ये भी पढ़ें: सर्दियों में बर्फ छूना चाहते हैं विराट, पत्नी अनुष्का के साथ शेयर क…
Being a teammate extends beyond the ice. The community of sliding athletes that competed alongside Pavle Jovanovic unites as we mourn his loss. You inspired us all with your dedication and talent to the sport, Pav, but you changed us with your laughter: https://t.co/DakUe2f9tN pic.twitter.com/593l5Mkt1o
— USA Bobsled Skeleton (@USABS) May 9, 2020
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी पर छाए संकट के काले…
20 hours ago