नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का भविष्य में संभावित रूप से नियमित सामना करने वाले शीर्ष बैडमिंटन खिालड़ियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस जोड़ी ने अपनी गति, ताकत और लंबाई के कारण पुरुष युगल बैडमिंटन में खुद को एक मजबूत जोड़ी के रूप में स्थापित किया है।
सात्विक और चिराग ने केन्या मित्सुहाशी और हिरोकी ओकामुरा की जापान की जोड़ी पर 20-22, 21-14, 21-16 से जीत के साथ इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और ओलंपिक रजत पदक विजेता लियांग वेई केंग और वैंग ची-लिन ने भारतीय जोड़ी की ताकत को स्वीकार किया।
वैंग ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘भारतीय खिलाड़ियों की शैली उनकी असाधारण ताकत और शक्ति है। उनका आक्रामक खेल बेहद खतरनाक है और उनकी लंबाई उनके खेल को और निखारती है, जिससे वे मजबूत प्रतिद्वंद्वी बन जाते हैं।’’
हाल की प्रतियोगिताओं में सात्विक और चिराग का सामना करने वाली फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो की शीर्ष इंडोनेशियाई जोड़ी का भी ऐसा ही आकलन है।
अल्फियान ने कहा, ‘‘उनके पास अच्छी गति-ताकत का खेल है और उनकी लंबी कद-काठी के कारण उनका सामना करना हमारे लिए मुश्किल भरा रहा है।’’
अर्दियांतो ने कहा, ‘‘मुख्य बात यह है कि वे बहुत आत्मविश्वास के साथ खेलते हैं और उनके पास अविश्वसनीय आक्रमण और बचाव करने की काबिलियत है जो मैचों के दौरान उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती है। यही बात उन्हें मजबूत बनाती है। यही कारण है कि वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं और वे अनुभवी भी हैं।’’
भाषा सुधीर नमिता
नमिता