ओलंपिक कांस्य विजेता कुसाले को महाराष्ट्र सरकार ने सम्मानित किया

ओलंपिक कांस्य विजेता कुसाले को महाराष्ट्र सरकार ने सम्मानित किया

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 05:13 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 05:13 PM IST

मुंबई, 14 अक्टूबर (भाषा) पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को सोमवार को महाराष्ट्र सरकार ने दो करोड़ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।

राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कुसाले और अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

कुसाले ने पेरिस ओलंपिक की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की गोला फेंक एफ46 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर रजत पदक जीतने वाले एथलीट सचिन सरजेराव खिलारी को इस अवसर पर तीन करोड़ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।

इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों को भी 20 से 30 लाख रुपये तक के चेक देकर सम्मानित किया गया।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर