ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट रद्द , स्थगित

ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट रद्द , स्थगित

ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट रद्द , स्थगित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: February 16, 2021 11:45 am IST

लुसाने, 16 फरवरी ( एपी ) तोक्यो ओलंपिक के लिये मुक्केबाजी का एक वैश्विक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट रद्द हो गया और एक यूरोपीय टूर्नामेंट अब अप्रैल की बजाय जून में होगा ।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कई देशों में अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को लेकर पाबंदियों के कारण यह फैसला लेना पड़ा ।

मुक्केबाजों को जून में पेरिस में एक टूर्नामेंट खेलना था जिससे 53 कोटा स्थानों का निर्धारण होना था । अब ये स्थान 2017 से विश्व रैंकिंग के आधार पर उपमहाद्वीपों में बराबर बांटे जायेंगे ।

 ⁠

अमेरिकी उपमहाद्वीप का टूर्नामेंट 10 से 16 मई तक ब्यूनस आयर्स में और यूरोपीय टूर्नामेंट जून में खेला जायेगा जिसके स्थान का अभी चयन नहीं किया गया है ।

एपी

मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में