ओलंपिक 1960 डेकाथलन चैम्पियन जॉनसन का निधन | Olympic 1960 Decathlan champion Johnson dies

ओलंपिक 1960 डेकाथलन चैम्पियन जॉनसन का निधन

ओलंपिक 1960 डेकाथलन चैम्पियन जॉनसन का निधन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: December 3, 2020 7:41 am IST

लॉस एंजिलिस, तीन दिसंबर ( एपी ) रोम ओलंपिक 1960 में डेकाथलन में स्वर्ण पदक जीतने वाले राफेर जॉनसन का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।

उन्होंने अपने घर पर ही अंतिम सांस ली ।

जॉनसन 50 और 60 के दशक के दिग्गज एथलीटों में से थे । उन्होंने मेलबर्न ओलंपिक 1956 में रजत पदक जीता था । इसके बाद रोम में स्वर्ण पदक हासिल किया । इस ओलंपिक में वह अमेरिकी दल के ध्वजवाहक भी थे ।

एपी

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)