नाटिघंम (इंग्लैंड), 18 जुलाई (एपी) इंग्लैंड ने ओली पोप के शतक की बदौलत गुरुवार को यहां ट्रेंट ब्रिज पर दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ चाय तक चार विकेट पर 259 रन बना लिये।
चाय ब्रेक तक पोप 115 रन और बेन स्टोक्स 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। जाक क्राउले खाता भी नहीं खोल सके और अल्जारी जोसफ का शिकार हो गये।
फिर पोप और बेन डकेट (71 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की शतकीय साझेदारी निभायी। शमार जोसफ ने डकेट को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया।
जो रूट (14) ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके जबकि हैरी ब्रुक ने 36 रन की पारी खेली।
पोप ने 143 गेंद में 14 चौके और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया।
एपी नमिता सुधीर
सुधीर