सबसे उम्ररदाज ग्रैंड स्लैम चैंपियन का निधन, युगल में पांच और मिश्रित युगल में आठ ग्रैंडस्लैम खिताब जीते

Oldest Grand Slam champion Vic Sexus passes away: सबसे उम्रदराज ग्रैंडस्लैम चैम्पियन विक सेक्सास का निधन

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 09:50 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 10:19 PM IST

लंदन। Oldest Grand Slam champion Vic Sexus passes away विम्बलडन विजेता और ‘टेनिस हॉल ऑफ फेम’ में शामिल विक सेक्सास का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह सबसे उम्ररदाज ग्रैंड स्लैम चैंपियन थे।  इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम ने शनिवार को सेक्सास की बेटी टोरी की पुष्टि के आधार पर उनके निधन की घोषणा की।

उनका शुक्रवार को निधन हो गया लेकिन इसका कारण नहीं बताया गया। वह ‘हॉल ऑफ फेम’ के सबसे उम्रदराज सदस्य थे और 1953 विंबलडन एकल खिताब जीतने वाले इस खिलाड़ी को इसमें 1971 में शामिल किया गया था।

उन्होंने 1954 में यूएस चैंम्पियनशिप (अब यूएस ओपन) भी जीती। वह 1940 और 1969 के बीच रिकॉर्ड 28 बार यूएस चैम्पियनशिप में खेले। उन्होंने युगल में पांच और मिश्रित युगल में आठ ग्रैंडस्लैम खिताब भी जीते।

read more: Sexy Video: मॉडल की बोल्डनेस देख मदहोश हुए फैंस, कैमरे के सामने दिखाई सेक्सी अदाएं, वायरल हुआ वीडियो

read more: ईरान के राष्ट्रपति पेजेश्कियन ने विजयी भाषण में सभी ईरानियों के लिए काम करने का वादा किया