Offer to Sikandar Raza to play with Pakistani cricket team
Offer to Sikandar Raza to play with Pakistani cricket team: हरारे। पाकिस्तान की तरफ से दूसरे देशों के खिलाड़ियों को हमेशा से प्रभावित करने की कोशिश की जाती रही हैं। कभी टीम के खिलाडी मैदान में दुसरे देशो के खिलाड़ियों को धर्मांतरण की नसीहत देते हैं तो कभी खेल के दौरान एब्यूजिंग जैसी हरकतों से उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करते पाए जाते हैं। ताजा मामला पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर उमर फारूक से जुड़ा हैं जिसने जिम्बाम्बे के स्टार खिलाड़ी और कप्तान सिकंदर रजा को एक पेशकश की हैं।
दरअसल पाकिस्तानी टीम के मीडिया मैनेजर और टीम प्रबंधन से जुड़े उमर फारूक ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सिकन्दर रजा को पकिस्तान टीम से जुड़ने की पेशकश की हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘क्या तुमने कभी पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने के बारें में? तुम हमारे मध्यक्रम की समस्या को हल कर सकते हो।’
Have you ever thought about playing for Pakistan? You could help resolve the middle-order batting woes.
@SRazaB24 #AskSRB— Umar Farooq Kalson (@kalson) August 3, 2024
Offer to Sikandar Raza to play with Pakistani cricket team: वही उमर फारूक के इस ट्वीट का सिकन्दर रजा ने करारा जवाब दिया।सिकंदर रजा ने लिखा, ‘मैं पैदा जरूर पाकिस्तान में हुआ हूँ लेकिन मैं जिम्बाम्बे क्रिकेट के लिए बना हूँ, मैं क्रिकेट में सिर्फ और सिर्फ जिम्बाम्बे क्रिकेट का ही प्रतिनिधित्व करूंगा। उन्होंने मुझ पर समय और पैसा खर्च किया और मैं केवल उनके विश्वास को चुकाने की कोशिश कर रहा हूं। जो कुछ भी मैंने हासिल किया है वह कभी भी इसे चुकाने के करीब भी नहीं पहुंचेगा। जिम्बाम्बे मेरा है और पूरी तरह से उनका हूं।’
I am a born Pakistani and a product of Zimbabwe Cricket
I will only and ever represent Zimbabwe
spent time and money on me and I am only trying to repay their faith and whatever I achieve will never even get close to repaying it
Zim is mine and am theirs fully https://t.co/Jod5vEXmuM
— Sikandar Raza (@SRazaB24) August 3, 2024