हुबली : Blind Women’s National T20 Tournament : ओडिशा ने दृष्टिबाधित महिला राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को यहां फाइनल में कर्नाटक को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। जीत के लिए 94 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओडिशा को कप्तान फूला सारेन के शून्य पर आउट होने से झटका लगा।
Blind Women’s National T20 Tournament : इसके बाद जमुना रानी टुडू और बसंती हांसदा ने क्रमशः 24 और 34 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में पांच विकेट गंवा दिए। टीम के लिए दीपिका ने 29 गेंदों में 16 रन बनाए। टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही और 19वें ओवर में 93 रन पर आउट हो गयी।
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी पर छाए संकट के काले…
23 hours ago