ओडिशा मास्टर्स: चिराग तीसरे वरीय क्रिस्टोफरसन को हराकर क्वार्टर फाइनल में

ओडिशा मास्टर्स: चिराग तीसरे वरीय क्रिस्टोफरसन को हराकर क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - December 14, 2023 / 09:18 PM IST,
    Updated On - December 14, 2023 / 09:18 PM IST

कटक, 14 दिसंबर (भाषा) दुनिया के 106वें नंबर के खिलाड़ी भारत के चिराग सेन ने गुरुवार को यहां डेनमार्क के तीसरे वरीय मैड्स क्रिस्टोफरसन को हराकर उलटफेर करते हुए ओडिशा मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल में हालांकि चीनी ताइपे की शीर्ष वरीय वेन ची सू को हांगकांग की लो सिन येन हैपी के खिलाफ 15-21, 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

गैरवरीय चिराग ने दुनिया के 52वें नंबर के डेनमार्क के खिलाड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल में कड़े मुकाबले में 21-10, 15-21, 21-17 से हराया।

महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो तथा रुतुपर्णा पांडा और श्वेतपर्णा पांडा की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहीं जबकि एकल में उन्नति हुड्डा और किरण जॉर्ज ने भी अंतिम आठ में जगह बनाई।

मिश्रित युगल में तनीषा और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने अमरी सयाहनावी और विनी ओकताविना कांडोव की इंडोनेशिया की जोड़ी को 21-16, 21-12 से शिकस्त दी जबकि अश्विनी और रोहन कपूर ने सुमित रेड्डी और सिक्की रेड्डी की आठवीं वरीय हमवतन भारतीय जोड़ी को सीधे गेम में 21-13, 21-13 से हराया।

उन्नति ने प्री क्वार्टर फाइनल में अस्मिता चालिहा को 21-18, 21-16 से हराया।

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और चौथी वरीय जापान की नोजोमी ओकुहारा ने इंडोनेशिया की स्टेफनी विदजाजा को 21-11, 21-16 से हराया।

पुरुष एकल में गैरवरीय शुभंकर डे ने उलटफेर करते हुए पांचवें वरीय मिथुन मंजूनाथ को 21-15, 14-21, 15-21 से शिकस्त दी।

भाषा सुधीर मोना

मोना