ओडिशा सरकार ने राष्ट्रीय टीम के तीन साल प्रायोजन के लिए आईआरएफयू से करार किया

ओडिशा सरकार ने राष्ट्रीय टीम के तीन साल प्रायोजन के लिए आईआरएफयू से करार किया

ओडिशा सरकार ने राष्ट्रीय टीम के तीन साल प्रायोजन के लिए आईआरएफयू से करार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: October 13, 2020 1:50 pm IST

भुवनेश्वर, 13 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने मंगलवार को भारतीय रग्बी फुटबॉल यूनियन (आईआरएफयू) के साथ 2023 तक भारतीय राष्ट्रीय रग्बी टीमों के प्रायोजन और खिलाड़ियों को हाई परफोर्मेंस ट्रेनिंग और अनुकुलन दिलाने का करार किया।

अधिकारियों ने बताया कि इस प्रायोजन का विस्तार अंतरराष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली भारतीय राष्ट्रीय रग्बी टीमों, पुरुष और महिला दोनों, की ट्रेनिंग, अनुकूल और प्रोत्साहन राशि के लिए भी किया जाएगा।

इस करार पर ओडिशा के खेल निदेशक आर विनील कृष्णा और आईआरएफयू अध्यक्ष मेनेक उनवाला ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर ओडिशा के खेल एवं युवा विभाग के मंत्री तुषारकांति बेहड़ा, खेल सचिव विशाल के देव, आईआरएफयू सीईओ नासिर हुसैन, अभिनेता, निर्देशक और पूर्व अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी राहुल बोस और अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

 ⁠

खेल मंत्री ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए महत्वपूर्ण साझेदारी है। हाल के वर्षों में हमने लोकप्रियता और प्रतिनिधित्व के मामले में काफी प्रगति देखी है, विशेषकर रग्बी इंडिया के सराहनीय प्रयासों के कारण युवा खिलाड़यों के प्रतिनिधित्व में।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में