ओडिशा एफसी लगातार दूसरी हार के साथ एएफसी महिला चैंपियन्स लीग से बाहर

ओडिशा एफसी लगातार दूसरी हार के साथ एएफसी महिला चैंपियन्स लीग से बाहर

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 10:42 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 10:42 PM IST

हो ची मिन्ह सिटी, नौ अक्टूबर (भाषा) ओडिशा एफसी की टीम बुधवार को यहां मेजबान हो ची मिन्ह सिटी एफसी के खिलाफ 1-3 की शिकस्त से लगातार दूसरी हार के साथ एएफसी महिला चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

ओडिशा की टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर नजर आई और मेजबान टीम को चुनौती नहीं दे पाई।

मेजबान टीम की ओर से एनगुएन थी किम येनफ्रोम, हुन नहू और एनगो थी होंग नहुंग ने गोल दागे।

ओडिशा एफसी की ओर से एकमात्र गोल जेनिफर येबोह ने किया।

भाषा सुधीर

सुधीर