कोलकाता, 12 दिसंबर (भाषा) ओडिशा एफसी ने बृहस्पतिवार को यहां ईस्ट बंगाल को 2-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने अजेय अभियान को पांच मैच तक पहुंचाया।
मैच के तीनों गोल दूसरे हाफ में हुए। जैरी माविहमिंगथांगा और ह्यूगो बोमोस ने विजेता टीम की ओर से क्रमश: 55वें और 81वें मिनट में गोल दागे।
ईस्ट बंगाल की ओर से एकमात्र गोल 53वें मिनट में लाल चुंगनुंगा ने किया।
जैकसन सिंह को 43वें मिनट में बाहर भेजे जाने के बाद ईस्ट बंगाल को बाकी मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता